भूमि विवादों में चटक रही लाठियों पर नवागत एस पी गंभीर

अमेठी। जिले के गावों में छोटे छोटे भूमि विवादों में चटक रही लाठियों पर नवागत एस पी  गंभीर दिखे। कमिश्नरेट लखनऊ से अमेठी पुलिस अधीक्षक पर स्थानांतरित दिनेश सिंह अमेठी में अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही औचक निरीक्षण से मातहतों के पेंच कसने औऱ पुलिस कार्यप्रणाली में तत्परता, तेजी, कठोरता, निष्पक्षता  व संवेदनशीलता लाने के प्रयास करते दिख रहे हैं।  अपने कार्यकाल के बारहवें दिन पुलिस अधीक्षक भूमि विवाद के छोटे छोटे मामलों को लेकर आये दिन हो रही लट्ठबाजी औऱ मारपीट को लेकर चिंतित औऱ इसमें  कमी लाने के प्रति गंभीर दिखे। एक घटना के खुलासे के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जितनी मारपीट की छोटी छोटी घटनाएं इस 12 दिन में मैंने देखा इतनी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तैनाती के दौरान एक साल में नहीं दिखी। 

उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामलों में भूमि के छोटे छोटे विवाद हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम बीट के सिपाही को थाने से निकल कर गांव में बुनियादी काम करने के लिए लगायेंगे। उन्होंने सिपाही के हाथों को मजबूत करने की बात कहते हुए कि सिपाही अपनी बीट का कप्तान होगा औऱ वह पूरे अधिकारों का प्रयोग करते हुए काम करेगा।

उन्होंने कहा कि उसे बीट के हर पुरवे के कुछ संभ्रांत लोगों के मोबाइल नंबर के साथ ही अपने बीट के हर छोटे बड़े विवाद की जानकारी रखनी होगी। उसकी जिम्मेदारी होगी कि वह राजस्व विभाग के लेखपाल व कानूनगो से सामंजस्य बिठाकर ऐसे भूमि विवाद सुलझाने का काम करे और जरूरत पड़ने पर थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में बात लाये। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी बात कर राजस्व विभाग के साथ तालमेल कर ऐसे विवादों को सुलझाने के लिए सिस्टम डेवलप करने की बात की। उन्होंने कहा कि ऐसे विवादों को खत्म करने के लिए बीट सिपाही, हल्का दरोगा औऱ थाना प्रभारी को थाने से निकाल गांव में भेज कर उनकी जिम्मेदारी तय किया जायेगा।

पहले ही दिन से अपराधियों के साथ कठोरतम कार्यवाही कर अपराधियों में कानून का भय औऱ जनता में सुरक्षा तथा पुलिस के प्रति भरोसा की भावना पैदा करने के साथ जन शिकायतों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण तथा संवेदनशीलता के साथ निस्तारण का संदेश देते हुए इस दिशा में प्रयासरत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह जिले में बेहतर पुलिसिंग कायम करना चाहते हैं। इसी बीच भूमि विवाद में चटकती लाठियों के प्रति गंभीर पुलिस अधीक्षक बीट के सिपाहियों के माध्यम से एक नई पहल करने जा रहे हैं जिसके जल्दी ही धरातल पर दिखाई देने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें