निर्भया के दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे होगी फांसी, नया डेथ वारंट जारी

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आज (सोमवार) निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस मामले के सभी चारों दोषियों को नया डेथ वारंट जारी किया है। कोर्ट के मुताबिक सभी दुष्कर्मियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी।

इस मामले में कब-कब क्या हुआ
16 दिसंबर 2012  दिल्ली की निर्भया के साथ 6 लोगों ने गैंगरेप किया। 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में निर्भया की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में 11 मार्च 2013 को मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली। 31 अगस्त 2013 को एक नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड ने तीन साल की सजा दी। 13 सितम्बर 2013 निचली अदालत ने चारो दोषियों को मौत की सजा सुनाई13 मार्च 2014 दिल्ली हाई कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी।

5 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। 9 जुलाई 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने विनय, पवन और मुकेश की पुनर्विचार याचिका खारिज की। 14 फरवरी 2019 को निर्भया के माता-पिता ने पटियाला हाउस कोर्ट से सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की अर्जी लगाई। 6 नवंबर 2019 को 4 में से 1 दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की।

1 दिसंबर 2019 को दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय से दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की। 6 दिसंबर 2019 को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की। 10 दिसंबर 2019 को चौथे दोषी अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की। 18 दिसंबर 2019 को अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट खारिज की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें