नीतीश के मंत्री नीरज का खुलासा : लालू यादव के 2 नहीं बल्कि 3 बेटे, जिसके नाम पर ली जमीन’

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल, बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ( Information and Public Relations Minister of Bihar Neeraj Kumar )
ने गुरुवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ( RJD President Lalu Prasad Yadav ) के जन्मदिन के मौके पर बड़ा खुलासा किया है। इस दौरान मंत्री नीरज कुमार ( Minister Neeraj Kumar ) ने लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के तीसरे बेटे का जिक्र किया। शायद लालू के तीसरे बेटे की बात सुनकर आप भी चौंक गए होंगे, क्योंकि अभी तक सबको राजद सुप्रीमो के दो बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी के बारे में पता है। अब ये तीसरा बेटा कहां से आ गया? आइए पता लगाते हैं कि लालू प्रसाद यादव का यही तीसरा बेटा कौन है?

असल में लालू के जन्मदिन के मौके पर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के तीसरे पुत्र तरुण यादव कहां हैं, जिनके नाम से जमीन रजिस्ट्री हुई है। नीरज कुमार राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने शासन काल में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी, जिसमें उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और तरुण यादव का नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि आखिर ये तरुण यादव है कौन? मंत्री ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार को इस बात को लेकर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि आखिर उनके परिवार में कोई तरुण यादव है या नहीं?

मंत्री नीरज ने दस्तावेजों के आधार पर राजद प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ ही तरुण यादव के नाम पर जमीन खरीदी है। जमीनों की इन खरीदफरोख्त में बने दस्तावेजों के अनुसार तरुण यादव के पिता लालू प्रसाद ही हैं। उन्होंने कहा कि जमीन रजिस्ट्री के दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में खरीदी गई इस जमीन की रजिस्ट्री में तेजप्रताप और तरुण यादव का नाम है।

मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 1989 में तेज प्रताप यादव का जन्म हुआ, जबकि उनके नाम पर रजिस्ट्री पांच साल बाद यानी 1994 में ही कर दी गई। ऐसे में एक नाबालिग के नाम जमीन कैसे खरीदी गई।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें