रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, लोगों की बचाई जा सकती है जिंदगी

  • प्रमुख रमेश यादव सहित सैकड़ों लोगों ने बीआरसी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में किया रक्तदान
  • बीआरसी चिल्ड्रन कॉलेज वार्षिक उत्सव के दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

वरुण सिंह / अंजय यादव

आजमगढ़ जनपद के बीआरसी चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल कंधारपुर, पतीला गौसपुर के वार्षिकोत्सव के दौरान बिलरियागंज ब्लॉक के प्रमुख रमेश यादव सहित दर्जनों लोगों ने अपना रक्त देकर सराहनीय कार्य किया । प्रमुख रमेश यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है ।रक्तदान करके हम और समाज के लोग लोगों की जिंदगीं बचा सकते हैं । प्रमुख ने कहा कि खून जब हम देते हैं वही खून एक्सीडेंटल व अन्य बीमारियों में मरीजों को चढ़ाया जाता है । जिसके कारण लाखों लोगों की जिंदगियां बच जाती है  ।

विद्यालय के प्रबंधक श्री राम यादव ने कहा कि  यह प्रेरणा हमको माता पिता के द्वारा मिला है । प्रेरणा की ही देन है कि आज हम लोगों को खून देने के लिए प्रेरित किया । जिससे आज इतना बड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।  रक्तदान के बाद विद्यालय में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिससे लोग झूमने को मजबूर हो गए। विद्यालय का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा । इस दौरान खून देने वालों में पूर्व प्रधान अभिषेक सिंह, राम नगीना, आशीष यादव, दोनों पैर से विकलांग लालू विजया पार, डॉ विमल यादव प्रधान, नगर पंचायत बिलरियागंज के चेयरमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा, चेयरमैन पारसनाथ सोनकर, महा प्रधान कुर्बान आदमी आदी लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना खून दान किया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें