Nokia ने लॉन्च किये 2 शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली
Nokia ने अपने बजट स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए दो नए डिवाइस- Nokia 3.4 और Nokia 2.4 को लॉन्च किया है। बजट सेगमेंट का होने के बावजूद इन दोनों लेटेस्ट नोकिया फोन में एचडी+ डिस्प्ले और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे खास फीचर दिए गए हैं। HMD Global ने अभी इन दोनों स्मार्टफोन्स को यूरोप में लॉन्च किया है।


कीमत और उपलब्धता
यूरोप में नोकिया 3.4 की शुरुआती कीमत 159 यूरो (करीब 13,700 रुपये) है। वहीं, नोकिया 2.4 को कंपनी ने 119 यूरो (करीब 10,300 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- चारकोल, डस्क और Fjord में पेश किए गए हैं। नोकिया 3.4 की सेल अक्टूबर और नोकिया 2.4 की सेल इस महीने के आखिर में शुरू होगी। कंपनी इन दोनों डिवाइसेज को जल्द भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

नोकिया 3.4 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720×1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। ड्यूल नैनो सिम वाले इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन दो वेरियंट 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 460 SoC चिपसेट दिया गया है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्ल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी के इस फोन के फ्रंट में कंपनी 8 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर रही है। सेल्फी कैमरा डिस्प्ले में दिए गए पंच-होल के अंदर लगा है। 

नोकिया 3.4 में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। 

नोकिया 2.4 के स्पेसिफिकेशन्स
यह फोन 2जीबी+32जीबी और 3जीबी+64जीबी वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 512जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 SoC प्रोसेसर लगा है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करन वाले इस फोन में कंपनी ने 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो को साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया है।

4500mAh की बैटरी से लैस इस फोन के रियर में दो कैमरे लगे हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। बात अगर सेल्फी की करें तो यहां आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें