छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 997


-एम्स की नर्स भी हुई संक्रमित
रायपुर । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव की आशंका सच साबित होती नजर आ रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1353 हो गई है। इनमें से 997 एक्टिव हैं और छह की मौत हो चुकी है। अबतक 350 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह से लेकर गुरुवार सुबह तक बिलासपुर से 42, कोरबा से 29, जांजगीर से 26, बलरामपुर जिले से 21, रायपुर में पांच, दुर्ग में चार, कोरबा-सरगुजा-कोरिया व बेमेतरा जिले से 2-2 तथा जशपुर-बीजापुर और सूरजपुर जिले से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। नए संक्रमित मरीजों में एक हवलदार की पत्नी और उसका छोटा बेटा, आईटीबीपी का जवान और एम्स की एक नर्स भी शामिल है। संक्रमित मरीजों में अधिकांश मजदूर वर्ग से हैं।


स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या मात्र 18 थी, जो बुधवार देर रात तक 138 तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि जितने भी संक्रमित मजदूर मिले हैं, वह सभी एकांतवास केंद्र में हैं। जांच में तेजी लाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने पहले ही आशंका व्यक्त की थी कि जून-जुलाई माह में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कई हजार तक पहुंच सकती है। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना था कि छत्तीसगढ़ में स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का अनुमान है कि अधिकांश मिलने वाले मरीज अब बिना लक्षण वाले होंगे। गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें