दबंग कर रहे सार्वजनिक तालाब पर कब्जा

नबी अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज के अन्तर्गत गांव सभा बसंतपुर ऊदल के मजरे थनई गांव मे दबंग लोग एक सार्वजनिक व बहूपयोगी तालाब पर कब्जा कर रहे थे। इसे देखकर गांव के लोगों ने एसडीएम नानपारा सहित संबंधित अधिकारियों से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया। दबंगो ने शिकायतकर्ताओं पर ही हमला कर दिया। ग्रामवासी रामकुमार, हरिशंकर व राम गोपाल आदि ने बताया कि हमारे गांव थनई गांव के उत्तर पूर्वी कोने पर गांव सभा का लगभग तीन बीघे का तालाब है। इस तालाब मे मवेशी पानी भी पीते है और किसान सिचाई भी करते है। यही नही गांव मे आग लग जाने के कारण इसी पानी का उपयोग किया जाता है। इस तालाब को इसी गांव के केदार पुत्र राम चटाखे ट्रैक्टर ट्राली से पाट रहे थे।

हम लोगों ने मना किया तो माने नही। रूपईडीहा थाने मे शिकायत की। सिपाहियों के मना करने के बावजूद केदार तालाब पाटते रहे। हारकर हमने एसडीएम नानपारा से शिकायत की। उन्होने लेखपाल नरेन्द्र श्रीवास्तव व कानूनगो को घटनास्थल पर भेजा। इन लोगों ने तालाब पाटने से मना किया। उनके जाने के बाद दबंग केदार ने शिकायतकर्ता ओंमकार, रामगोपाल, राकेश व अरविंद आदि पर हमला किया। जिससे ये लोग भाग खड़े हुए और चैकी प्रभारी बाबागंज को प्रार्थना पत्र भी दिया अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें