माफिया विकास दुबे एनकाउंटर पर कांग्रेस ने पूछा- भागना ही था तो सरेंडर क्‍यों किया? जानिए किसने क्‍या कहा

कानपुर पुलिसकर्मी हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी गैंगस्‍टर विकास दुबे एनकाउंटर में मार गिराया गया। शुक्रवार सुबह‍, मध्‍य प्रदेश से कानपुर लाते समय नाटकीय घटनाक्रम में विकास को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, कानपुर के बर्रा में अचानक गाड़ी पलट गई। हादसे में विकास और कुछ पुलिसवाले घायल हुए। इसी बीच मौका पाकर, विकास ने स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (STF) के एक अधिकारी की पिस्‍टल छीनी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने सरेंडर करने को कहा मगर विकास नहीं माना। मुठभेड़ हुई और विकास को खत्‍म कर दिया गया। कई राजनीतिक दलों के करीबी रहे विकास दुबे का जिस तरह एनकाउंटर हुआ, उस पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस की तरफ से पुलिस के लिए ढेरों सवाल

मायावती ने की हाई लेवल इंक्‍वायरी की डिमांड

बसपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने विकास दुबे एनकाउंटर की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि तभी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को इंसाफ मिलेगा।

पूर्व यूपी सीएम अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

प्रियंका ने विकास के पैरोकारों पर पूछा सवाल

विकास दुबे मरने के लायक था मगर…

मध्‍य प्रदेश से कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद विवेक तनखा ने कहा कि विकास मरने के लायक था मगर अदालत के आदेश पर उसे फांसी होनी चाहिए थी। उन्‍होंने यूपी सरकार से पूछा कि क्‍या न्‍याय व्‍यवस्‍था पर से उसका विश्‍वास उठ गया है।

अभी बदला पूरा नहीं हुआ…

पहले सपा और अब कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्‍ट पंखुड़ी पाठक ने कहा कि ‘विकास दुबे की हत्या करके उन आठ शहीद पुलिसकर्मियों के लिए न्याय की उम्मीद छीन ली गई।’

दिग्विजय ने की न्‍यायिक जांच की मांग

कुमार विश्‍वास ने कहा, ‘फिल्‍मी स्क्रिप्‍ट’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें