अपने क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण देने का फिर मिला मौका।अवध बिहारी

बहराइच। अपने मातृभूमि पर सेवा करने का पूनः औसर मिला ये मेरे लिए  सौभाग्य है । अपने क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा देने में बहुत खुशी होती है अवध बिहारी पुत्र श्यामलाल निवासी नौगय्या कैसरगंज एक कृषक के बेटे हैं विषम परिस्थितियों में इन्होनें  शिक्षा हासिल करके अपने मातृभूमि पर बच्चों को प्रशिक्षण देकर सेवा की। कैसरगंज में 12 साल से अधिक वित्तहींन शिक्षा दी इनके पढ़ाए बच्चो ने कैसरगंज का नाम रोशन किया और आप भी अपनी मेहनत और प्रयासों से गौतम इंटर कॉलेज पिपरिया रामधर देवरिया में चयन आयोग द्वारा चयनित हुए वर्तमान में यहीं पर बच्चों को शिक्षा देकर सेवा करते रहे। और प्रयास करते रहे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रशिक्षित स्नातक में मैथ के विषय मे चयन रामकुमारी भानीराम इंटर कालेज चिलवरिया बहराइच में चयन हुआ इन्होंने विज्ञान की भी परीक्षा दी है जिसका अभी रिजल्ट नही आया है मैथ इनकी रुचिकर विषय है मैथ विषय के विषय पर चयन होंने पर बहुत खुशी जाहिर किया। अवध बिहारी ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरूजनो व बच्चों के आशीर्वाद से ये सफलता मिली अवधबिहारी ने बताया कि अपने जनपद में बच्चों को प्रशिक्षण देने का औसर मिला मेंरे लिए सौभाग्य है। अपने जनपद के बच्चों को शिक्षा देने पर मेरे जनपद का नाम रोशन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें