तहसील बीघापुर मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

215 प्रार्थना पत्रों मे मात्र 6 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण
अमित शुक्ला 
उन्नाव। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बीघापुर में जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में चिकित्सा, स्वास्थ्य, पुष्टाहार, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, चकबंदी, स्वच्छ पेयजल, राजस्व, पुलिस, सिचांई, वृद्धावस्था, विकलांग, शिक्षा, उद्यान, कृषि, मत्स्य, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राशन वितरण, विद्युत, लघु सिंचाई, रेशम, पुष्टाहार आदि विभागों से सम्बंधित कुल 215 प्रार्थना पत्र आये जिनमें से 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का प्रभावी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये। साथ ही शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण किया जाये। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग की 1 व अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड-3 की 9, खण्ड विकास अधिकारी बीघापुर की 26, खण्ड विकास अधिकारी पुरवा की 4, खण्ड विकास अधिकारी सुमेरपुर की 25, चकबन्दी अधिकारी बीघापुर की 4, पूर्ति निरीक्षक बीघापुर की 37,
तहसीलदार बीघापुर की 100, प्रभारी निरीक्षक बारासगवर की 7, प्रभारी निरीक्षक बिहार की 22, प्रभारी निरीक्षक बीघापुर की 7, प्रभागीय वन अधिकारी की 2, जिला विद्यालय निरीक्षक की 1 तथा अधिषासी अभियंता नलकूप की 1 शिकायत प्राप्त हूयी। अधिकारियों की पूर्व की शिकायतों का निस्तारण तीन दिन के अन्दर किये जाने हेतु निर्देशित करते हुये उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारीगण सम्पूर्ण समाधान दिवस में आ रही शिकायतों का निस्तारण कर उसकी जानकारी अनुश्रवण हेतु मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्वक  निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये ब्लॉक एवं तहसील से आये हुए प्रार्थना पत्रों का भी निस्तारण तत्काल करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि  जल संचयन पर जागरूकता करा कर पानी के महत्व के बारे में लोगों को बताया जाये। आगामी दिनों में पानी की कमी न हो इस लिये बरसात के पानी का जल संचयन करें ताकि आने वाले दिनों में पानी की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में करें अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन सामान्य से सीधे सम्पर्क करें, जिससे आम जन मानस को कोई दुविधा न हो। ऐसा नहीं है कि जनता की समस्याओं का निराकरण केवल सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही हो बल्कि गम्भीर मामलों में अधिकारी मौके पर पहुंच कर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा, डीएफओ, जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बीघापुर, त्राधिकारी, तहसीलदार बीघापुर  ने शिकायतों के निस्तारण में सहयोग किया। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं फरियादी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें