दर्दनाक हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी बस, एक की मौत, एक दर्जन घायल

हादसे में एक दर्जन से अधिक सवारियों के चोट लगी है। 

राजीव शर्मा, अलीगढ़ l बल्लभगढ़ से अलीगढ़ आ रही एक रोडवेज बस खड़े एक ट्रक में घुस गई। इस घटना में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। ट्रक चालक की मौत की खबर बताई जा रही है। हादसे से जिले में खलबली मच गई।
 अधिकांश घायलों को सरसौल चौराहा स्थित जीवन ज्योति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों का लोधा के सीएचसी सहित मलखान सिंह जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
हादसे के बाद से रोडवेज बस चालक फरार है। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 8:00 बजे के करीब हुआ। बल्लमगढ़ से अलीगढ़ को आ रही अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस लोहसरा गांव में अलीगढ़-खैर मार्ग पर  खड़े  गिट्टीओं से लदे एक ट्रक में जा घुसी।

बताया जा रहा है कि ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण चालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया था। वह परिचालक के साथ मिलकर उसे ठीक कर रहा था। इसी दौरान पीछे से बस से बस आ घुसी। हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई।
बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे। घायलों की चीखपुकार सुन राहगीरों ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया और सभी घायलों को बस के अंदर से निकाला। सूचना पर लोधा पुलिस भी पहुंच गई।

सवारियों के अनुसार चालक बस को बहुत तेजी से चला रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया,  इससे बस  ट्रक में जा घुसी। हालांकि ड्राइवर  बस की ट्रक से भिड़ंत होने से पहले ही कूद गया। इधर, हादसे में गंभीर घायल हुए एक 20 वर्षीय युवक का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

घायलों की सूची 

शिव कुमार (44) निवासी सोफा की नगरिया खैर
प्रिंस (7) निवासी ओल्ड फरीदाबाद
ममता (30)निवासी ओल्ड फरीदाबाद
सुनील (19) निवासी कासिमपुर जवां
विद्या देवी (55) निवासी महासिंहपुर हाथरस
सर्वेश देवी (27) निवासी महासिंहपुर हाथरस
मानसिंह (4) निवासी महासिंहपुर हाथरस
सुखराम (65) निवासी ओल्ड फरीदाबाद
राजेश यादव (28) निवासी कुमरऊआ,

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें