डी एम कार्यालय पर अभिभावकों का जोरदार प्रदर्शन , आधी फ़ीस लेने की माँग की

कानपुर : लॉक डाउन के बाद से खुले स्कूलों के लगातार उत्पीड़न के बाद अब अभिभावकों ने भी स्कूलों के खिलाफ कमर कस ली है । आज अभिभावक विचार मंच के तत्वावधान मे डीएम कार्यालय पर फीस माफी की मांग को लेकर अभूतपूर्व प्रदर्शन किया गया । अभिभावको ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा की जो सेवा नंही उसका शुल्क नंही । अगर पढाई आन लाइन हो रही है तो फीस भी उस ही अनुरूप मे होनी चाहिए।

पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने मांगों को रखते हुए कहा कि फीस संतुलित होनी चाहिए जो कि पूरी फीस की 50% हो या उससे कम हो। इसको लेकर मंच ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा । ज्ञापन देते समय अचला श्रीवास्तव ने पूरा मांग पत्र पढ कर बताया कि यदि हमारी माँगे नही मानी गयी तो अभिवावक लखनऊ तक पैदल मार्च करेंगे । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विनय वर्मा , विनीत कपूर, सुनील मिश्रा , लाला ठाकुर, राजीव शुक्ला, मंजीत सिंह, देवेश द्विवेदी, अरुण तिवारी,अमित मिश्रा, राकेश मिश्रा, अचला श्रीवास्तव,अलका गौण अमित खन्ना, एवं सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें