Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च, मिलेंगे कैशबैक के साथ शानदार ऑफर्स और इंश्योरेंस

Paytm ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. पेटीएम और एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने कहा कि वे को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए साथ आए हैं.

यह क्रेडिट कार्ड दो तरह का होगा. एक पेटीएम एसबीआई कार्ड (Paytm SBI Card) और दूसरा पेटीएम एसबीआई कार्ड सलेक्ट (Paytm SBI Card SELECT). ये दोनों ही VISA कार्ड होंगे.

Paytm SBI Card SELECT के साथ Paytm First की सदस्यता मुफ्त मिलेगी. और इस कार्ड के साथ ही 750 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. पेटीएम एसबीआई कार्ड के साथ भी Paytm First की सदस्यता मिलेगी. लेकिन कोई कैशबैक नहीं मिलेगा. 

इस कार्ड के माध्यम से Paytm पर 5 परसेंट का कैशबैक मिलेगा. इनमें मूवी टिकट, पेटीएम मॉल शॉपिंग और ट्रैवल टिकट शामिल होंगे. बस, ट्रेन और फ़्लाइट टिकट पर भी कैशबैक मिलेगा.

एसबीआई कार्ड के सीईओ और एमडी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि पेटीएम के साथ उनकी रणनीतिक साझेदारी क्रेडिट कार्ड को सभी के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए है. इस साझेदारी के माध्यम से वे देश में पेटीएम के नई उम्र के डिजिटल दुनिया से जुड़े ग्राहकों तक पहुंच पाएंगे.

पेटीएम ने कहा कि यह कार्ड ग्राहकों को दिवाली के आस-पास उपलब्ध हो जाएगा. चुनिंदा ग्राहकों के पास पेटीएम ऐप पर जारी हुई वेटलिस्ट में शामिल होकर कार्ड पर अर्ली एक्सेस के लिए आवेदन करने का मौका है.

बता दें कि पेटीएम ने कुछ पहले ही घोषणा की थी कि वह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स लॉन्च करने के लिए अलग-अलग कार्ड कंपनियों के साथ साझेदारी करेगा. पेटीएम ने अगले एक-डेढ साल के भीतर 20 लाख कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा गया था. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें