आधार कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे लोग

एक वर्ष से खराब है डाकघर का आधार बनाने का उपकर

चित्र परिचय – 004 – आधार बनवाने के लिए डाकखाने में लोगों का जमावड़ा

रुपईडीहा/बहराइच। विकासखंड नवाबगंज के ग्राम सभा केवलपुर के रूपईडीहा कस्बे के डाकघर में वर्षो से बंद पड़े कंप्यूटर उपकरण धूल चाट रही है। विगत एक वर्ष से रुपईडीहा डाकघर में आधार कार्ड बनाने का कार्य पूर्ण रूप से ठप पड़ा हुआ है। ग्राम सभाओं के छात्र-छात्राए, ग्रामीण व्यापारी व सरकारी कर्मचारी आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघर का चक्कर लगाते देखे जाते है। इस संबंध में रूपईडीहा के डाकघर में तैनात पोस्ट मास्टर इंद्रजीत प्रसाद का कहना है कि उपकरण व सॉफ्टवेयर ठीक न होने की शिकायत अनेकों बार प्रधान डाकघर बहराइच को की जा चुका है। परन्तु जनपद में कोई भी कंप्यूटर टेक्नीशियन न होने के कारण उपकरण ठीक नही हो पा रहा है। दरअसल लोकवाणी व जनसेवा केंद्रों पर  आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद कर दिया गया था। सरकार ने मात्र पोस्ट ऑफिस व सरकारी बैंकों मे आधार बनाने के लिए आदेश दिया था। इसी क्रम में आर्यावर्त बैंक में प्राइवेट संस्था द्वारा आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जहां पर लम्बी भीड़ लगी रहती है। भीड़ होने के कारण आधार में त्रुटि ठीक नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण व्यापारी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन व जीएसटी रिटर्न आदि का कार्य नहीं कर पा रहा है।  दूसरी तरफ अभिभावक अपने बच्चों का आधार बनवाने के लिए  इधर-उधर भटक रहे हैं। इस संबंध में व्यापारी सर्वेश कुमार गुप्ता, सुशील कुमार ,मीना देबी, सुनीता, राजरानी, पूजा आदि ने जब इसकी शिकायत भाजपा नगर अध्यक्ष रतन कुमार अग्रवाल से की। अध्यक्ष ने डाकघर अधीक्षक बहराइच व जिलाधिकारी बहराइच से इस संबंध मे शिकायत की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें