खगोलीय ज्ञान बढ़ाने में तारामंडल निभाता है अहम भूमिका 

 

वैज्ञानिक सोच विकसित करने की दिशा में हैं  प्रयासरत 

वरूण सिंह / विकास सिंह

बलिया । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उ0प्र0 तथा इंद्रिरा गाधीं नक्षत्रशाला व लखनऊ के सहयोग से मोबाइल तारामण्डल एवं विशाल टेलिस्कोप के माध्यम से ब्रम्हाण्ड की अलौकिक घटनाओ को देखने की व्यवस्था जिला विज्ञान क्लब बलिया द्वारा जमुना राम मेमोरियल स्कूल मानपुर चितबड़ागांव में की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 सुभाष चन्द्र, पूर्व  मुख्य चिकित्साधिकारी, सुल्तानपुर एवं विशिष्ठ अतिथि श्री राजू सिंह, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के सदस्य/मजिस्ट्रेट द्वारा फीता काटकर किया ।

नक्षत्रशला का शो देखने के उपरान्त मुख्य अतिथि डॉ0 सुभाष चन्द्र, पूर्व  मुख्य चिकित्साधिकारी, सुल्तानपुर ने कहा कि छात्र-छात्राओ को खगोलीय ज्ञान बढाने में यह तारामण्डल अपनी अहम भूमिका निभाएगा उन्होंने इसके लिए जिला विज्ञान क्लब के प्रयास की सराहना किया। जिला विज्ञान क्लब बलिया के समन्वयक अतुल कुमार ने कहा कि मोबाइल तारामण्डल के माध्यम से बच्चो को खगोलिय जानकारी प्राप्त करने में सरलता होगी। जिला विज्ञान क्लब,बलिया के सह समन्वयक डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गत कई वर्षो से जिला विज्ञान क्लब, बलिया जनपद में बच्चों एवं आमजन में वैज्ञानिक सोच विकसित करने की दिशा में प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य ए.बी.क्रेबी ने किया तथा आभार विद्यालय के प्रबन्धक धर्मात्मानन्द ने किया। लखनऊ से चलकर बलिया में आये मोबाइल तारामण्डल के प्रभारी के.के.तिवारी व राम सिंह, सुनील जी ने बच्चों को शो के माध्यम से व व्याख्यान के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी देने का कार्य किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें