नेपाल भारत सीमा से सटे गांवो में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

खंड विकास अधिकारी ने वृक्ष लगा कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

बीडीओ मिहींपुरवा की की देख रेख में प्रधानो व ग्राम सचिवो ने लगाये क्षेत्र में सैकड़ो पौधे।

     
मोतीपुर/बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा अंर्तगत नेपाल सीमा से सटे विभिन्न गांवो सोहनी, बलई गांव, लौकाही, मटेही आदि में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चंद्रशेखर प्रसाद रहे। बीडीओ मिहींपुरवा ने सोहनी गांव स्थित नहर के तट पर वृक्ष‌ लगा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात ग्राम प्रधान व ग्राम सचिवो ने अपने अपने क्षेत्र में सैकड़ो वृक्ष लगाये।


कार्यक्रम का शुभारंभ कर खंड विकास अधिकारी नानपारा लखीमपुर हाईवे पर स्थित सेमरहना गांव पहुंचे जहां उन्होंने वहां हो रहे वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया तथा वृक्षारोपण कर रहे कर्मियों संग मिलकर दर्जनो पौधो का स्वयं रोपण कर सभी का उत्साह वर्धन भी किया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी चंद्र शेखर प्रसाद ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं वृक्षों को अधिक संख्या में लगाये जिससे पर्यावरण संतुलित रहे तथा आम जनमानस के जनजीवन व स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़े।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, ग्राम सचिव सुशील‌कुमार, सचिव इरशाद अहमद, प्रधान शानेरहमत, प्रधान कादिर खान, प्रधान करमोहना सिराजुल समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें