बडहलगंज स्टेडियम में खिलाडी अब कर सकेंगे नेट प्रैक्टिस

  • समाजसेवी आलोक गुप्ता ने प्रशिक्षु खिलाडियों को दी सौगात
  • शिक्षा व खेल क्षेत्र में आने वाली बाधाएं होंगी दूरः आलोक गुप्ता

गोरखपुर।
बडहलगंज के गंगोत्री देवी ग्रामीण मिनी स्टेडियम में अब क्रिकेट के प्रशिक्षु खिलाडियों को संसाधन का अभाव नहीं झेलना पडेगा। यहां सुविधाओं में इजाफा हुआ है। मानव शिक्षा सेवा संस्था के प्रबंधक व समाजसेवी आलोक गुप्ता द्वारा खिलाडियों के लिए नेट प्रैक्टिस की सुविधा प्रदान की गई है।

स्टेडियम में आस पास के अलावा क्षेत्र के दूर दराज गांवों के खिलाडी क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते हैं। आउटडोर में पिच के अलावा यहां अन्य संसाधनों का अभाव था जिसके चलते खिलाडियों को परेशानी उठानी पडती थी। स्टार एलेवेन एकेडमी के प्रशिक्षक मृत्युंजय त्रिपाठी व गौरव शाही ने खिलाडियों के लिए नेट प्रैक्टिस की जरूरत महसूस की। जानकारी होने पर समाजसेवी आलोक गुप्ता ने स्टेडियम में दो नेट पिच की सुविधा मुहैया कराई। शनिवार की सायं काल उन्होंने फीता काट व नारियल फोड कर इसका उद्घाटन किया। 

जिसके बाद से यहां के ख्ेिालाडियों ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी। उन्होंने कहाकि शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आडे आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने के लिए वे कृत संकल्पित हैं। विभिन्न गांवों में जहां स्कूली बच्चों में कापी किताब, ड्रªेस जूता मोजा व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं वहीं बच्चों में खेल सामग्रियों का भी वितरण किया जा रहा है। खेल को बढावा देने व खिलाडियों के लिए जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी वे उसे अवश्य पूरा करेंगे। एकेडमी के प्रशिक्षक व खिलाडियों ने उनके प्रति आभार जताया। इस अवसर पर आशुतोष श्रीवास्तव, प्रतीक शाही, युवराज शाही, दीपू यादव, योगेश विश्वकर्मा, सुशील मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें