चीन से तनाव के बीच लेह पहुंचे PM मोदी, अधिकारियों से की बात, सैनिकों का बढाया हौसला

नई दिल्ली : बॉर्डर पर भारत और चीन की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़ा सरप्राइज दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अचानक लद्दाख (pm modi ladakh visit) दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी लेह एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। वहां से वह गलवान घाटी, मतलब जहां चीनी सेना से झड़प हुई थी वहां जाएंगे या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं है। मोदी के लेह दौरे की हर अपडेट आपको यहां मिलेगी।

 पीएम नरेंद्र मोदी सुबह लद्दाख की जिस जगह पर पहुंचे उसका नाम नीमू है। यह लेह से द्रास की तरफ पड़ता है। अब पता चला है कि पीएम मोदी सुबह-सुबह वहां पहुंच गए थे। वहां मोदी ने आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बात की। यह बॉर्डर की फॉरवर्ड लोकेशन है।

 जिस वक्त पीएम मोदी को सेना के अधिकारी ब्रीफ कर रहे थे उस वक्त बड़ी संख्या में जवान वहां मौजूद थे।

 पीएम नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे की पहली तस्वीर आ गई है। इसमें पीएम मोदी सीडीएस बिपिन रावत के साथ बैठे दिख रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी लेह में भर्ती उन जवानों से मिलेंगे जो गलवान में हुई हिंसक झड़प में घायल हुए थे। बता दें कि सीडीएस विपिन रावत आज सुबह लेह पहुंच चुके हैं। इससे पहले वायुसेना चीफ और आर्मी चीफ भी पहुंच चुके है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें