महाराष्ट्र में बोले PM मोदी- इस बार तो पहले के टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड

Image result for महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज (गुरुवार) प्रचार करने परली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन ने कहा, आज एकसाथ मुझे दो-दो भगवानों का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। यहां पहुंचते ही पहले बाबा वैद्यनाथ के चरणों में चला गया, उसके बाद इस विशाल जनता जनार्दन का दर्शन करने का मौका मिला, जनता भी भगवान का रूप होती है। बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सभी पर बना हुआ है।

सोमनाथ से लेकर वैद्यनाथ तक, काशी विश्वनाथ से लेकर केदारनाथ तक, सम्पूर्ण विश्व पर महादेव की कृपा बनी हुई हैबाबा वैद्यनाथ का आशीर्वाद पूरे बीड पर रहा है और बीड की जनता का आशीर्वाद और विश्वास हमेशा भाजपा पर रहा है। आपने बार-बार, हर बार यहां कमल खिलाया है। इस बार तो मुझे लगता है कि पहले के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। विरोधी दल के नेताओं को को चिंता हो रही है कि भाजपा के कार्यकर्ता इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? मैं आज बीड से उनको बता दूं कि, भाजपा के पास लगन से कार्य करनेवाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और दलों को जिताते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी बयार बह रही है। दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर तो वोटिंग होनी है। इसके मद्देनजर बुधवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के अकोला पहुंचे। वहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। इसके बाद वह परतुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। आज भी पीएम मोदी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को घेरते नजर आएंगे।

कश्मीर जाना है तो मुझे बताओ- मोदी

पीएम मोदी ने कश्मीर के मसले पर विपक्षी नेताओं को घेरा।  पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि यह फैसला देश को बर्बाद कर देगा।  3 महीने हो गए हैं, क्या देश बर्बाद हो गया? एक और कांग्रेस नेता ने कहा कि 370 हटाकर हमने कश्मीर को खो दिया है. क्या हमने कश्मीर खो दिया है?’पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आप कश्मीर जाना चाहते हैं तो मुझे बताइए, मैं इंतजाम करूंगा।

कांग्रेस सोचे कि नेता क्यों छोड़ रहे साथ- मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘विरोधी दल के नेताओं को चिंता हो रही है कि भाजपा के कार्यकर्ता इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं? मैं आज बीड से उनको बता दूं कि, भाजपा के पास लगन से कार्य करनेवाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और दलों को जिताते हैं. कांग्रेस के अधिकतर नेता आज आपस में एक दूसरे से निपटने में लगे हैं. इनकी युती में जो युवा नेता थे वो भी साथ छोड़ रहे हैं और वरिष्ठ नेता आज हताश-निराश हैं।’
धारा 370 पर मोदी ने कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा कश्मीर से 370 को हटाने का फैसला किसी की हत्या करने जैसा है. मोदी ने कहा, ‘एक नेता ने कहा कि ये भारत की राजनीति का काला दिन है. एक नेता ने कहा कि ये लोकतंत्र के खिलाफ है, एक और बड़े नेता ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की खत्म हो गया।’
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू मुसलमान नजर आता है और इतिहास में जब भी 370 की चर्चा होगी तो देशहित में किए निर्णय को विरोध करने वालों का, उनके बयानों का जिक्र जरूर होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें