कोरोना के हालात पर PM मोदी बनाएंगे रणनीति, 27 जुलाई को तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे चर्चा

नई दिल्‍ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बड़े राज्‍यों में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर वहां के मुख्‍यमंत्रियों से बात करेंगे। 27 जुलाई को महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्‍तर प्रदेश के सीएम संग पीएम की वर्चुअली मीटिंग होगी। इसमें गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ स्वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी शिरकत करेंगे। राज्‍यों की तरफ से मुख्‍यमंत्रियों के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों, चीफ सेक्रेटरी और हेल्थ सेक्रेटरीज के रहने की संभावना है। इस मीटिंग में कोरोना को लेकर इन तीन राज्‍यों की आगे की रणनीति पर बात हो सकती है। महाराष्‍ट्र जहां करीब साढ़े तीन लाख कोरोना केस हैं, वहां के लिए केंद्र की तरफ से और मदद दी जा सकती है। बाकी दोनों राज्‍यों में अब कोरोना केसेज का ग्राफ बढ़ रहा है इसलिए वहां कंटेनमेंट और इन्‍फेक्‍शन कंट्रोल करने पर जोर रहेगा।

तीन लैब्‍स का उद्घाटन भी करेंगे पीएम मोदी
कोरोना वायरस महामारी से निपटने में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के साइंटिस्‍ट्स ने अहम भूमिका निभाई है। ICMR ने इन तीन राज्‍यों में तीन लैब्‍स स्‍थापित की हैं जिनका उद्घाटन भी पीएम मोदी वर्चुअली 27 जुलाई को करेंगे। यह लैब्‍स मुंबई, कोलकाता और नोएडा में तैयार की गई हैं। वर्चुअल उद्घाटन में महाराष्‍ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी हिस्‍सा लेंगे।
 

कोरोना का आंकड़ा 13 लाख पार
भारत में शुक्रवार शाम तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13 लाख के पार हो गया। मरने वालों की संख्या 30,000 के पार हो गई है। भारत ने इस मामले में फ्रांस को भी पीछे छोड़ दिया। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत तीसरे पायदान है। वहीं कोरोना से मौतों के मामले में भारत दुनिया में छठे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में कोरोना के मामले करीब 3 हफ्ते में दोगुने हो गए हैं। 2 जुलाई को जहां कुल 6 लाख मामले थे वहीं 24 जुलाई की शाम तक 13 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।

रिकवरी रेट अब 63.45 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को बताया कि प्रति दस लाख आबादी पर पर 864 मामले सामने आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे कम संक्रमण और मृत्यु दर वाले देशों में से एक है। हषवर्धन ने बताया कि देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 63.45 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.3 प्रतिशत है। 

शुक्रवार को कहां से आए कितने केस
मुंबई में आज कोरोना के 1,062 नए केस सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा 1,158 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज भी हुए। दिल्ली में आज कोरोना के 1025 नए केस सामने आए, 1866 मरीज संक्रमण से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज हुए और 32 लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल 2,216 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 53,973 हो गई है। तेलंगाना में आज कोरोना के 1,640 पॉजिटिव केस मिले हैं, 1,007 मरीज संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 8 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अबतक कुल 52,466 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 40,334 ठीक हो चुके हैं जबकि 455 लोगों की मौत हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें