पुलिस ने फर्जी डीआइजी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल


गोरखपुर।
बडहलगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा महादेवा मुहल्ला निवासी राहुल पांडेय नाम के युवक को फर्जी डीआइजी व डिप्टी कमिश्नर बनकर धन उगाही करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना का अनावरण करते हुए सीओ गोला श्यामदेव बिंद ने बताया कि कस्बा के महादेवा मुहल्ला का निवासी राहुल पांडेय लम्बे समय से लोगो को फोन कर अपने को डीआइजी व कमिश्नर बता कर पुलिस विभाग में प्रमोशन के लिए फोन कर प्रलोभन देता था और अपने काम कराता था मुख्यमंत्री के जनता दर्शन का अधिकारी बनकर भी लोगों को फोन करता था.

इसने अपने खाते में काफी पैसा भी लोगों से इकट्ठा कर रखा था। बडहलगंज पुलिस को भी फोन कर प्रमोशन का प्रलोभन देने लगा। जैसे ही बडहलगंज पुलिस को इसके बारे में पता चला बडहलगंज कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने अपनी टीम के साथ पकड़ लिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें