पुलिस का खौफः पूर्व चेयरमैन पर हमले का आरोपी तनवीर अंसारी घर से फरार


शहजाद अंसारी
बिजनौर। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की दौरान नगीना में चार लोगों ने नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन ताहिरा बेगम के पति व पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने एक नामजद सहित चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व सरकारी काम में बाधा डालने समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे नगीना में नहटौर बस अड्डे के पास जौहर अली द्वार की है। नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन ताहिरा बेगम के पति व पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान ने नगीना थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे वह ठेकेदार अफसर उर्फ शददन, पालिका के वरिष्ठ लिपिक मदन पाल व रोहित तथा जेबीसी के ड्राइवर कोमल के साथ जौहर अली द्वार के पास पालिका की आराजी पर से लोगों द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवा रहे थे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तनवीर अंसारी पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी मोहल्ला लालसराय अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आया और अतिक्रमण हटाने वाली टीम को गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। शेख खलीलुर्रहमान ने बताया कि जब उन्होने पालिका कर्मचारियों व जेबीसी के ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया और अतिक्रमण हटाने के कार्य में बाधा उत्पन्न न करने के लिए हिदायत दी तो तनवीर अंसारी ने जान से मारने की नियत से उनका का गला घोंट दिया जिससे उनका कुछ देर के लिए सांस रुक गया। मौके पर मौजूद लोगों की भीड ने तनवीर अंसारी की ठुकाई कर शेख खलीलुर्रहमान को उसके चंगुल से बचाया। घटना को अंजाम देकर तनवीर अंसारी अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देकर यह कहता हुआ चला गया कि अगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे।

थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि शेख खलीलुर्रहमान की तहरीर पर तनवीर अंसारी पुत्र अब्दुल कय्यूम व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353 (सरकारी काम में बाधा डालने), 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी तनवीर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें