अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती, अब बहराइच में हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या, सिगरेट को लेकर हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश में बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक हिंदूवादी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप विशेष समुदाय के शख्स पर है। इसलिए गांव में तनाव है। एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया है। सिपाहियों की तैनाती की गई है। आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है।

यह पूरा मामला बिबियापुर गांव का है। यहां रहने वाले 60 साल के शंभू लाल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष थे। उनकी घर में ही परचून की दुकान थी। जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है। रविवार रात गांव के ही मालिक शेख उर्फ सलीम सामान लेने आया था। सिगरेट लेने के दौरान कुछ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रात में मालिक शेख ने सोते समय शंभू लाल को गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया।

डॉक्टरों ने इलाज के लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, नानपारा सीओ जंग बहादुर यादव घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर के जानकारी जुटाई है।

एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बुजुर्ग के भाई सोहेल लाल की नामजद तहरीर पर मालिक शेख उर्फ सलीम के खिलाफ हत्या व एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापामारी कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें