थाने में भूत से घबराए पुलिसकर्मी, पूरी रात जपी हनुमान चालीसा, सुबह होते ही कराया हवन

\

मेरठ. भूतों की तो आपने कई कहानियां बढ़ी और सुनी होंगी, लेकिन मेरठ से भूतों की एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां लोगों को डराने और जान लेने वाली पुलिस थाने में एक भूत के आतंक से डरे हुए हैं। हालात ये है कि थाने में हवन-पूजन के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है। बताया जाता है कि मेरठ के टीपीनगर थाने में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। अब पुलिस वालों को उस युवक का भूत परेशान करने लगा है।

हालांकि, थाने में तैनात पुलिस वाले मीडिया के सामने इस तरह की बातों से साफ इनकार करते नजर आए। इस मामले में जब थाना प्रभारी दिनेश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाने में भूत प्रेत जैसी कोई बात नहीं है। हम अपने घर में भी पूजा-पाठ करते हैं। थाना हमारा कर्मक्षेत्र है, इसलिए यहां पर भी समय-समय पर पूजा-पाठ करवाया जाता है। थाने में मंदिर भी पहले से बने हुए हैं।

गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों की कथित पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर यहां आत्महत्या करने वाले युवक की प्रेत-आत्मा पुलिस वालों को दिखती है। बताया जाता है कि एक युवक को कुछ समय पहले थाने में लाया गया था, जहां उसने आत्महत्या कर ली थी। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि उसने पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकरखुदकुशी की थी और अब वह उसी उत्पीड़न का बदला ले रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले रात के समय कुछ पुलिसकर्मियों ने भूत देखने का दावा किया था।

बताया जाता है कि इससे डरकर पुलिस वालों ने थाने में हनुमान चालीसा का पाठ किया कराया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस प्रेत आत्मा से झुटकारा पाने के लिए थाना प्रभारी की ओर से पुलिस स्टेशन में हवन-पूजन कराया गया। बताया जाता है कि इसके साथ ही थाने में हनुमान की मूर्ति स्थापित किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। बताया जाता है कि इस थाने में एक दशक पहले सांपों का डेरा लगा रहता था। इसके बाद एक महीना पहले वहां भूत होने की अफवाह उड़ी। थाने में तैनात पुलिसकर्मी अकेले अंदर जाने से भी डर रहे थे। बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा थाना परिसर में पूजा-पाठ भी कराया गया था। बताया जाता है कि तब जाकर पुलिस वालों का डर निकला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें