प्रयागराज: अपराधियों के हौसले बुलंद, वकील की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज । जिले के करेली थाना क्षेत्र के गौसनगर मोहल्ले में गुरुवार भोर से पहले एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान इदरीश अली (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बारा थाना क्षेत्र के सेहुड़ा गांव के मूल निवासी इदरीश अली चार बहनों में अकेले भाई थे। पिता सुबराती सिद्दीकी सउदी में पहले नौकरी करते थे। अब वह मुम्बई में रहते हैं। इदरीश एक बेटे एवं पत्नी आयसा के साथ करेली के गौसनगर मोहल्ले में रह रहे थे। वह बालू के कारोबार से जुड़े थे और उनके पास चार ट्रक हैं। वह सात वर्ष से जनपद न्यायालय में वकालत कर रहे थे।

बताया गया है कि बुधवार रात वह मोटरसाइकिल से अपने ड्राइवर को पैसा देने झूंसी गए थे। वहां से वह रात लगभग दो बजे घर पहुंचे। दरवाजे के समीप घात लगाकर बैठा अज्ञात व्यक्ति उन्हें गोली मारकर फरार हो गया। गोली की आवास सुनकर अधिवक्ता की पत्नी एवं पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर करेली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल

के साथ मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें