योगी सरकार की जीरो टॉलरेन्स पर उठ रहे सवाल ?

वाह प्रधान जी ! सामुदायिक शौचालय निर्माण में गजब की कर डाली धांधली,पीले ईंट से करवा डाला निर्माण !

भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। आदर्श चुनाव आदर्श संहिता के डर से ग्रामीण इलाके के ग्राम प्रधान सरकारी धन को कैसे डकार ले की एक बानगी फिर देखने को मिली है।जिसमे सरकारी धन को कैसे प्रधान जी डकार रहे हैं जाँच एजेन्सी क्या कर रही है जाँच का विषय बन चुका है।मामला
सामुदायिक शौचालय निर्माण का है जहाँ वित्तीय अनियमितता का खेल पीले की दीवाल बनवा शुरू किया गया है। घटिया निर्माण सामग्री पर यहाँ कोई रोक भी नही है।

जिससे योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत बसहिया जगत में 15वां वित्त आयोग से 5 लाख 58 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा हैं। जेई और विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से शौचालय निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। शौचालय निर्माण में पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।

मानक की अनदेखी कर बनाए जा रहे  सामुदायिक शौचालय की दीवार बनने से पूर्व ही क्रेक हो गई है,जिससे सामुदायिक शौचालय निर्माण में घटिया निर्माण की पोल खुद ब खुद खुलती जा रही है। नाम ना छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण में दरवाजे हल्के और घटिया किस्म के है। जेई की मिलीभगत से 10-1 के अनुपात में सीमेंट और बालू का मिश्रण लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। जेई और विभागीय कर्मी मिलकर सामुदायिक शौचालय निर्माण मे लाखों रुपये के सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं।

मामला संज्ञान मे आया है जाँच करवाई जा रही है-उमाकांत पांडेय

जरवल। मामला संज्ञान मे आया है जाँच के लिए टीम गठित की गई है जांचोपरांत कठोर कार्यवाही भी होगी उक्त बाते जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडेय ने बताई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें