रायबरेली : बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी का लगाया आरोप

रायबरेली। दो गरीब दुग्ध व्यवसाईयों से एक युवक ने हजारो रुपए वसूल लिये। पीड़ित को जब रुपए वापस नहीं मिले तो जिलाधिकारी समेत अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।


मामला गदागंज थाना क्षेत्र कजियाना निवासी अमर बहादुर और पुत्र महादेव वा देशराज पुत्र जवाहरलाल निवासी पूरे ठकुराइन मजरे धूता ने बताया कि हम लोग दूध बेचने का व्यवसाय करते हैं। हम लोगों को भैंस खरीदनी थी जिसके लिए पैसे कम पड़ रहे थे तो हम लोग बैंक से लोन कराना चाहते थे। लोन के लिए हम लोग मतीन गंज ग्रामीण बैंक गए थे । जहां एक अखबार के ब्लाक संवाद सूत्र नागेश्वर द्विवेदी निवासी पटवा हार से मुलाकात हो गई उन्होंने बताया कि बैंक के अधिकारियों से हमारी अच्छी जान पहचान है

हम तुम्हारा लोन तुरंत ही करा देंगे जिसके लिए कुछ पैसे की जरूरत पड़ेगी हम लोगों ने विश्वास कर पैसे इकट्ठे किए । वर्ष 2017 में अमर बहादुर ने बताया कि मुझसे 22,000 व देशराज से 15000 लिए। लेकिन उसके बाद भी 2 सालों तक लोन कराने का झांसा देते रहे। जब हमने पैसे वापस करने की बात कही तो रौब दिखाते हुए कहा कि तुम लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा। पीड़ित को पैसे वापस न मिलता देख उसने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, को लिखित शिकायत भेजकर पैसे दिलवाने की मांग की है। जबकि इस सम्बंध में नागेश्वर द्विवेदी ने बताया की उन पर रंजिश वश झूठा आरोप लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें