रेलवे ने ‘सुपर एनाकोंडा’ के बाद पौने 3 किमी लंबी ‘शेषनाग’ ट्रेन को पटरी पर उतारा

नई दिल्ली, । रेलवे ने दो किमी लम्बी ‘सुपर एनाकोंडा’ मालगाड़ी के बाद गुरुवार को पौने 3 किलोमीटर लंबी ‘शेषनाग’ मालगाड़ी को पटरी पर उतार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। शेषनाग रेलवे के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी ट्रेन है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, रेलवे द्वारा देश में रेकार्ड 2.8 किमी लंबी मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया। 4 ट्रेनों को जोड़कर शेषनाग नाम से मालगाड़ी चलाने का यह प्रयोग सफल रहा। इससे एक बार में अधिक सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा सकता है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नागपुर और कोरबा डिविजन के बीच आज 2.8 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी चलाकर परीक्षण किया गया। इस मालगाड़ी में 251 डिब्बे, 9 इंजन और 4 वैन गार्ड लगे हैं। इसके बीच में 4 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने इससे पहले बुधवार को ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच ‘एनाकोंडा’ की तर्ज पर तीन मालगाड़ियों के 177 कोचों में 15 हजार टन से अधिक सामान लादकर रवाना किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें