बरेली में बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल

बरेली। एक ओर शहर को स्मार्ट बनाने की क़वायद तेज़ी से चल रही है तो वहीं बारिश स्मार्ट व्यवस्था की पोल खोलती नज़र आयी। सावन के दूसरे दिन हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर मौसम खुशनुमा तो हो गया साथ ही इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो गयी। बारिश के कारण कूड़ा न उठने के कारण और मुसीबत बन गया। सड़ांध के कारण सांस लेना लोगों का दूभर हो गया जिससे शहर भर में जलभराव हो गया। मोहल्लों की गलियों में ही नहीं मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया। सोमवार रात आसमान में घने बादल छाए रहे, लोगों को उम्मीद थी कि रात में ही जोरदार बारिश होगी लेकिन सुबह होते- होते मौसम सुहावना हो गया उसके बाद  झमाझम बारिश शुरू हो गई। पूरे दिन हुई जोरदार बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। पहले से चोक नाले-नालियां उफना गईं। उनका गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। मलुकपुर, शांति बिहार, किला, आजमनगर, सुभाषनगर, जिसौली, सिटी, नाला, कुंवरपुर, छावनी, लीचीबाग, चौपला चौराहा, रोडवेज,अयूब खा चौराहा जाने वाली रोड से क़ुतुबखाना व बिहारीपुर जाने वाले रोड पर घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया। तो वही गली मोहल्लों में जलभराव नजर आया। जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई। वही बिहारीपुर से मलुकपुर व नाले में तो एक बार फिर बाढ़ जैसा नजारा दिखाई दिया। यहां न केवल रास्ते पानी में डूब गए बल्कि घरों तक में पानी घुस गया। वही शहर की कई कॉलोनी के कई हिस्सों में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। नालियों की सफाई न होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बहता नजर आया। इससे लोगों को परेशानी हुई।
भारी बारिश के कारण सरकारी कार्यालयसरकारी कार्यालय भी जलभराव से अछूते नहीं रहे। जिला अस्पताल, कलक्ट्रेट परिसर,एसएसपी कार्यालय, आदि जगहों पर भी जलभराव हो गया। जिला अस्पताल, कलक्ट्रेट आदि दफ्तरों को जाने के लिए लोगों को पानी से गुजर कर जाना पड़ा।वर्कशॉप में भरा पानी वहीं बारिश का असर रोहिलखंड यूनिवर्सिटी स्थित शील किशन होंडा के वर्कशॉप में भी देखने को मिला। शहर में हुई तेज बारिश से वर्कशॉप के अंदर पानी भर गया वर्कशॉप में सर्विस होने आई ग्राहकों की गाड़ियां पानी में डूबी मिली। हालात यह रहे कि वर्कशॉप तालाब में तब्दील होता नजर आया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें