जिले में कहीं भी किसी भी दुकान से ले सकेंगे राशनः अतुल गर्ग   

-आपका अंगूठा ही होगा आपका राशन एटीएम कार्ड

गाजियाबाद। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा हो राशनकार्ड धारियों के लिए अच्छा समय आने वाला है। आने वाले समय में  भाग उन्हें यह सुविधा देने जा रहा  है जिसमें वे किसी एक दुकान से नहीं बल्कि जिले की किसी भी सरकारी राशन
विक्रेता की दुकान से अपना राशन ले सकंेगे। इसके लिए उन्हें केवल एटीएम  की तर्ज पर अपना अगंूठा एपोक्स मशीन में लगाना होगा और उन्हें राशन मिल  जाएगा। इस प्रणाली का पायलट प्रोजेक्ट दो तीन महीने के भीतर शुरू हो
जाएगा।  जी हां यह कहना है प्रदेश के खादय एवं रसद राज्यमंत्री अतुल गर्ग का।  अतुल गर्ग इस योजना को लागू करने के लिए खासे उत्साहित दिखायी देते हैं।  उनका कहना है कि इस प्रणाली के लागू होने बाद राशन कार्ड धारक किसी एक
राशन विक्रेता के मोहताज नहीं होंगे बल्कि वे अपनी पसंद के किसी भी राशन  विक्रेता की दुकान से राशन हासिल कर सकेंगे और उनका उत्पीडन भी नहीं होगा  और भ्रष्टाचार भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।

एक भेंट में प्रदेश के राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने बताया कि पहले से विभाग  में भ्रष्टाचार पर काफी अंकुश लगा है। या यूं  हे कि जब से देश में  नरेंद्र मोदी व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग चुका है। एक सवाल के जवाब में अतुल गर्ग ने  कहा कि मंत्री बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कुछ कठोर कदम उठाए हालांकि इनका विरोध भी किया गया लेकिन सख्ती के कारण सब शांत हो गए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में राशन कार्डों का  सर्वे कराया गया जिसमें 40 लाख राशन कार्ड पाए गए। इन राशन कार्डों में
करीब ढाई करोड़ यूनिट भी फर्जी पाए गए जिन्हें काट दिया गया।इस गोरखधंधे में एक हजार करोड़ की बेईमान पकड़ी गई।  इसके बाद पूरे प्रदेश में 50 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए।

उन्होंने बताया कि विभाग को एक हजार करोड़ रूपये  की बेइमानी से सीधे-सीधे छुटकारा मिला इतना ही नहीं यूनिट कम होने के कारण करीब छह सौ करोड़ का भाड़ा भी ब चाया। उन्होंने दावा किया कि करीब 16सौ करोड़ की बचत विभाग को इस कदम के उठाने से हुई। अतुल गर्ग ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि पहले राशन दुकानदार राशन  की ब्लैक करते थे लेकिन एपोक्स मशीन के इस्तेमाल के बाद इस पर अंकुश लगा है। पहले जहां राशन कार्ड धारक दुकानदार के चक्कर लगाता था वहीं अब दुकानदार खुद राशन कार्ड धारकों को फोन करते राशन के लिए कहता है। यादि अब उल्टी गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ दुकानदारों द्वारा  राशन कार्ड धारकों के साथ बदसूलकी की शिकायतें मिलती हैं इस पर काबू करने  के लिए और भ्रष्टाचार पर जीरांे टाॅलरेंस के लिए सरकार ने नया प्रयोग  करने का निर्णय लिया है जिसके तहत राशन कार्ड धारक का अंगूठा एटीएम का  काम करेगा। जिस तरह से एटीएम कार्ड से किसी भी बैंक से रूपये निकाल सकते  हैं उसी तरह से राशन कार्ड धारक जिले के किसी भी दुकानदार के यहां से  एपोक्स मशीन में अंगूठा लगाकर राशन ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसका  पायलट प्रोजेक्ट अगले दो या तीन महीने में शुरू हो जाएगा।  अतुल ने कहा कि न केवल खादय एवं रसद विभाग बल्कि अन्य विभागों में भी  भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व जनता को सुविधा उपलब्ध करने के लिए एतिहासिक  कार्य किए हैं। साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण योजनाआंे पर काम चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें