जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, दिए ये निर्देश

सीतापुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जाति, निवास एवं आय प्रमाण-पत्रों से संबंधित प्रकरणों का ससमय निस्तारण करते हुये आवेदक को प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जायें। तकनीकी समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जाये। जिस स्तर पर समय के उपरान्त यह आवेदन लम्बित पाये जाये उसका वेतन रोकते हुये कार्यवाही की जाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी एवं सभी उपजिलाधिकारियों को इसकी नियमित समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये। हैसियत प्रमाण-पत्रों से संबंधित आवेदनों का भी समय से निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। 


जिलाधिकारी ने वसूली की समीक्षा की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि वसूली समय से की जाये तथा बड़ी आर0सी0 पेडिंग न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। विद्युत देय की भी समय से वसूली सुनिश्चित करा ली जाये। कम्बल वितरण के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गरीब व पात्र लाभार्थियों की सूची बना ली जाये तथा वितरण में विलम्ब न किया जाये। अलाव भी जलवाये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यधिक शीत एवं कोहरे की स्थिति में दिन में भी अलाव जलवाते रहें, जिससे जनता को असुविधा न हो।

आवासों के आवंटन हेतु पात्र लाभार्थियों की सूची बनाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये तथा सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने हेतु भी निर्देशित किया। लम्बित विभागीय कार्यवाहियों के शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। साथ ही कड़े निर्देश दिये कि मृतक आश्रित भर्ती का कोई प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने लम्बित रिटों का समय से निस्तारण किये जाने के भी निर्देश दिये। तहसील बिसवां स्तर पर अनेक प्रकरणों में खराब प्रदर्शन पर एवं अधिक लम्बित प्रकरण होने पर तहसीलदार बिसवां को कड़े निर्देश दिये कि लम्बित कार्यों का गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित करें।  बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें