सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने के मामले में रोहित ने की धोनी की बराबरी

Image result for रोहित शर्मा   धोनी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बल्ले से भले ही कोई कमाल न कर पाए हों लेकिन उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि जरूर हासिल कर ली है।

दरअसल इस मैच में मैदान पर उतरते ही रोहित ने सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने के मामले में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। रोहित इस मैच में केवल नौ रन बनाकर आउट हुए।

रोहित और धोनी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 98 टी-20 मैच खेले हैं। इन दोनों के बाद इस सूची में तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं। रैना ने भारत के लिए 78 टी-20 मैच खेले हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। कोहली ने 72 टी-20 मैच खेले हैं। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह 58 मैचों के साथ पांचवें और शिखर धवन 55 मैचों के साथ छठें स्थान पर हैं। खास बात यह है कि धोनी ने अपना 98वां टी-20 बेंगलुरु में ही इस साल 27 फरवरी को खेला था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें