रूपईडीहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 तस्करों के पास 18 बोरी मेघाश्री, नकदी व वाहन बरामद

रूपईडीहा/बहराइच। लाक डाउन व भारत नेपाल सीमा सील होने के बावजूद तस्कर प्रतिबंधित भारतीय सामान नेपाल व नेपाली सामान भारतीय क्षेत्र मे लाते रहे है। जबकि सामान्य व्यक्ति का आना जाना रूका हुआ है। रूपईडीहा थाने की संगठित पुलिस टीम ने भारी मात्रा मे नेपाल उत्पादित मेघाश्री गुटखा, 04 बाइक व 01 कार आई 10 तथा 08 अदद घटना मे प्रयुक्त मोबाइल बरामद किए है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई सत्येन्द्र कुमार यादव, एसआई हरीश सिंह, कां. रंजयलाल साहनी, वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार वर्मा, अजीत यादव, रणजीत सिंह यादव, जसविंदर यादव, अश्विनी राज व प्रतीक कुमार वर्मा को थाने के पश्चिम अब्दुल्लागंज जंगल के पास दबिश देने हेतु भेजा गया। सभी लोग जंगल की झाड़ियों की आड़ मे छिपकर बैठ गये व तस्करों की आने का इंतजार करने लगे।

कुछ लोग मोटर साइकिल व कार से आते दिखाई दिए। इन सभी को घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी मे कार व मोटर साइकिलों पर लदे 18 बोरी नेपाल उत्पादित व भारत मे प्रतिबंधित मेघाश्री गुटखा बरामद हुआ। सभी वाहनों के कागजात मांगे गये तो ये लोग कोई कागज नही दिखा सके। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि इन सभी की जामा तलाशी मे तस्करी द्वारा अर्जित 01 लाख 81 हजार 09 सौ 50 रूपये बरामद हुए।

तस्करों की पहचान राम कुमार गिरि पुत्र मोती गिरि निवासी तिगड़ी, पप्पू गुप्ता पुत्र शेषराम गुप्ता निवासी राना पेट्रोल पम्प, राजेश गिरि पुत्र चन्द्र शेखर निवासी तिगड़ी, अंकुर गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता निवासी बाबाकुट्टी, राम निवास पुत्र गुरूशरन निवासी मोहनापुर मकनपुर, अनूप कुमार गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता निवासी बाबाकुट्टी, अनुज पाठक पुत्र मालती प्रसाद पाठक निवासी नई बस्ती, बब्लू सोनकर पुत्र पटेश्वर सोनकर निवासी जमुनहां, तिलकराम पुत्र सुमई निवासी जमुनहां के रूप मे हुई है। सभी थाना रूपईडीहा के निवासी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी के विरूद्ध विभिन्न धाराओ व 3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें