रुड़की : कारोबारी पर फायरिंग मामले का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

जांच में पांच आरोपियों के नाम आए थे सामने, दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपी समेत दो लोग अभी फरार चल रहे हैं।

बंदा रोड निवासी दूध कारोबारी इमरान पर 11 नवंबर को फायरिंग की गई थी। आरोपियों ने दूसरी छोर की दुकान की छत से फायरिंग की और फरार हो गए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी खुशनूद त्यागी निवासी ढंडेरा समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पांच लोगों के नाम सामने आए थे। सोत बी चैकी प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में दून पब्लिक स्कूल के पास से आकिब उर्फ बकासुर निवासी शेखपुरी और परवेज, निवासी त्यागी मार्केट ढंडेरा को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। रिजवान, मुदस्सिर और खुशनूद त्यागी फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली की तीसरा आरोपी रिजवान अपने परिजनों से मिलने अपने घर बंदा रोड आया है। पुलिस ने घर के आसपास की घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बताया कि रिजवान को गिरफ्तार किया है, मुदस्सिर और खुशनूद की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में हासिम और नितिन शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें