RPSC TEACHERS EXAM 2019: आज से होगी शुरू 5000 पदों के लिए परीक्षा

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) ने स्कूल टीचर पद के लिए होनी वाली परीक्षा कल से शुरू हो रही है। इसके अलावा  3 से 13 जनवरी तक यह परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए तकरीबन 5 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के स्कूलों में कम से कम 5,000 पदों की भर्तियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

जारी हो चुका है एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन बोर्ड एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह आरपीएससी की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

बिना एडमिट कार्ड नहीं दे पाएंगे परीक्षा
उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा उम्मीदवार इस परीक्षा के समय निर्धारण से एक घंटा पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचे। 

तीन स्तर पर होगी परीक्षा
यह परीक्षा तीन स्तर पर आयोजित होगी। सबसे पहले सामान्य ज्ञान (General knowledge) का पेपर होगा। जो सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक होगा। इसके बाद Optional paper की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर को हो  सकती है । इसके अलावा  तीसरी परीक्षा 02 से 05 बजे तक होगी। यह परीक्षा डिविजनल हेडकाउटर में आयोजित की जाएगी। स

जरूरी टिप्स
परीक्षा सेंटर के बारे में पहले से जानकारी इकट्ठा कर लें। परीक्षा सेंटर में अपने साथ अपना आइडी कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना ना भूलें। इसके अलावा अपने साथ अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी भी ले जाए। इससे अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बार बार देखते रहें। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें