समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन सीबीआई जांच कराने की गई मांग

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच:- समाजवादी गण सादर अवगत कराना चाहते हैं कि 69000 शिक्षक भर्ती में घोटालों से युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है जिससे अभ्यार्थी मानसिक तनाव में हैं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी चयन सूची से बाहर हो गए हैं इस व्यापक घोटाले की सीबीआई जांच करवा कर संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके सजा दिलाई जाए वर्तमान समय में चल रहे कोरोना महामारी के दौरान बड़े पैमाने पर समाज के मदद के लिए किए गए दान का सही उपयोग ना होने की वजह से उसकी भी जांच करवा कर जानकारी दी जाए भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के सुपुत्र गौरव वर्मा द्वारा राम समुझ यादव की जमीन पर कब्जा करने की जांच करवा कर सजा दिलाई जाए और अब पशुपालन विभाग के घोटाला जिससे किसान वर्ग भी परेशान है लगातार हो रहे घोटाले की व्यापक पैमाने पर सी बी आई जांच करवाई जाए अगर नहीं हुई तो सभी समाजवादी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे  छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव, राज कुमार यादव एडवोकेट जिलाध्यक्ष आ0भा0यादव महासंघ,सुनील यादव जिला सचिव आ0भा0 यादव महासंघ ,जय प्रकाश यादव एड0,अरुण कुमार चौहान एड0,अबू अफसर खान एड0, मनीष यादव प्रतीक एड0,फहीम खान, दिवाकर प्रताप, ओमकार प्रजापति, एल बी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें