महाराष्ट्र में ताजा घटनाक्रम पर बोले संजय राउत, कहा-अजित पवार ने धोखा दिया

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने भाजपा और एनसीपी नेता अजित पवार को आड़े हाथों लिया। मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अजित पवार कल रात नौ बजे तक बैठक में हमारे और शरद पवार के साथ थे लेकिन उन्होंने रात के अंधेरे में डाका डाला है। अजित पवार ने शरद पवार और छत्रपति शिवाजी के विचारों के साथ धोखा किया है। उन्होंने राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग किये जाने का भी आरोप लगाया है।

राउत ने कहा, ‘कल 9 बजे तक अजित पवार हमारे साथ बैठक में थे.। अचानक गायब हो गए. वो हमसे नजर मिला कर भी बात नहीं कर रहे थे. उनकी बॉडी लैंग्वेज ही अलग थी, शरद पवार को भी ये महसूस हो गया था।. थोड़ी देर में अजीत पवार बाहर चले गए थे और उनका फोन बंद हो गया था. इस घटनाक्रम से शरद पवार का कोई लेना-देना नहीं।’

चंद्रकांत पाटिल बोले- शिवसेना ने जनादेश को धोखा दिया

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था और हमें 161 विधायक मिले, लेकिन शिवसेना ने जनादेश को धोखा दिया. पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से उन्होंने विकल्प के बारे में बात करना शुरू कर दिया था. ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की बात होने लगी थी. चंद्रकांत ने कहा कि अब संजय राउत को कम से कम चुप रहना चाहिए. उन्होंने शिवसेना को बर्बाद कर दिया है.
शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया, जनता को स्थिर सरकार चाहिए’ – महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों के बाद से सरकार गठन को लेकर लंबे समय से चल रहे रहे राजनीतिक घमासान पर रातों-रात विराम लग गया। इसके परिणामस्वरुप महाराष्ट्र में आज सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की दोबारा शपथ ली। वहीं, एनसीपी नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था, शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है। महाराष्ट्र की जनता को स्थिर और स्थाई सरकार चाहिए, खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए।” मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए एनसीपी के साथ मिलकर काम करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें