चोटिल धवन की जगह संजू सैमसन विराट टीम में शामिल, एकदिनी टीम में पृथ्वी शॉ को मिली जगह

 

नई दिल्ली ।न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है,जबकि एकदिनी श्रृंखला के लिए पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दी गई है।

धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिनी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर के दौरान कवर में फील्डिंग करते वक्त धवन के कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद उनके कंधे का एमआरआई किया गया, जिसमें उनके कन्धे में ग्रेड दो के चोट की पुष्टि की गई। जिसके बाद उन्हें कुछ समय के लिए आराम की सलाह दी गई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान),संजू सैमसन, केएल राहुल,श्रेयस अय्यर,मनीष पांडेय, रिषभ पन्त(विकेटकीपर),शिवम दुबे,कुलदीप यादव,युजवेंद्र चहल,वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी,रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

भारत की एकदिनी टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान),पृथ्वी शॉ, केएल राहुल,श्रेयस अय्यर,मनीष पांडेय, रिषभ पन्त(विकेटकीपर),शिवम दुबे,कुलदीप यादव,युजवेंद्र चहल,केदार जाधव,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी,रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

5 मैचों की टी-20 सीरीज का शेड्यूल:
24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला T20(ऑकलैंड), दोपहर 12.30 बजे भारतीय समयानुसार
26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा T20(ऑकलैंड), दोपहर 12.30 बजे भारतीय समयानुसार
29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा T20(हेमिल्टन), दोपहर 12.30 बजे भारतीय समयानुसार
31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा T20(वेलिंग्टन), दोपहर 12.30 बजे भारतीय समयानुसार
2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां T20(मॉन्गनुई), दोपहर 12.30 बजे भारतीय समयानुसार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें