सरकारी नौकरी : इस विभाग में निकली ‘ऑफिस अटेंडेंट’ के 73 पदों के लिए भर्ती 10वीं पास अभी करे आवेदन

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रुप-सी में ‘ऑफिस अटेंडेंट’ के 73 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है। आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 25 दिसंबर 2019 से 12 जनवरी 2020 के बीच नाबार्ड की वेबसाइट www.nabard.org से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 25 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 जनवरी 2020
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि- फरवरी 2020

ऑफिस अटेंडेंट के रिक्त पदों की संख्या

राज्य रिक्त पद
आंध्र प्रदेश 1
अरुणाचल प्रदेश 1
छत्तीसगढ़ 3
गोवा 1
गुजरात 3
हरियाणा 5
हिमाचल प्रदेश 1
जम्मू-कश्मीर 1
कर्नाटक 3
कर्नाटक (बर्ड मेंगलुरु) 2
केरल 3
महाराष्ट्र (HO- मुंबई) 23
मेघालय 1
मिजोरम 1
नगालैंड 2
नई दिल्ली 3
ओडिशा 2
राजस्थान 4
तेलंगाना 2
उत्तर प्रदेश 8
उत्तराखंड 2
त्रिपुरा 1

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी जिस राज्य/क्षेत्रीय कार्यालय से आवेदन कर रहा है, उसी राज्य से उसका दसवीं कक्षा (एसएससी/मेट्रिक्युलेशन) उत्तीर्ण होना जरूरी है। आवेदक के पास उसी राज्य का डोमिसाइल भी होना चाहिए।

आयुसीमा (1 दिसंबर 2019 को)- 18 से 30 साल के बीच

अधिकतम आयुसीमा में छूट

वर्ग  छूट
एससी/एसटी 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग 3 साल
दिव्यांग सामान्य-10 साल/ओबीसी-13 साल/एससी/एसटी-15 साल
विधवा/तलाकशुदा/कानूनन पति से अलग महिला के लिए 10 साल
जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी (01/01/20 से 31/12/89) 5 साल

आवेदन शुल्क राशि

एससी/एसटी/दिव्यांग/पूर्व सैनिक- 50 रु
अन्य सभी उम्मीदवार- 400 + 50= 450 रु

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के ऑनलाइन टेस्ट और LPT (लेंग्वेज प्रोफिशियेंसी टेस्ट) के बाद होगा

आवेदन के चरण

1. आवेदन रजिस्ट्रेशन
2. शुल्क राशि का भुगतान
3. कागजात स्कैन और अपलोड

पे-स्केल– 10940-380(4)-12460-440(3)-13780-520(3)-15340-690(2)-16720-860(4)-20160-1180(3)-23700

महत्वपूर्ण नोट

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।

नाबार्ड की वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाने के लिए यहां क्लिक करें

भर्ती विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें