सरकारी नौकरी : SBI में नौकरी करने का शानदार मौका, बैंक ने इन पोस्टों के लिए मांगी एप्लीकेशन, यहां पढ़े पूरी डीटेल

अगर आप बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए नौकरी का शानदार मौका लेकर आया है. बैंक ने प्रोडक्ट मैनेजर, मैनेजर डेटा एनलिस्ट और मैनेजर डिजिटल मार्केटिंग पदों के लिए एप्लीकेशन मांगी हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई 2020 है.

इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने के लिए आपको एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careersके जरिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को अपना resume, ID proof, age proof, educational qualification, experience सहित अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. कैंडिडेट्स को शॉटलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है.  

इन पदों पर होनी है भर्ती 
इस भर्ती के तहत Product Manager के लिए सामान्य के लिए 5 पोस्ट और ओबीसी के लिए एक पोस्ट है. Manager (Data Analyst) पोस्ट के लिए सिर्फ सामान्य वर्ग के लिए 2 पोस्ट हैं. वहीं Manager (Digital Marketing) पोस्ट के लिए जनरल क्लास की सिर्फ एक पोस्ट है.

मिडिल मैनेमेंट ग्रेड की है पोस्ट
तीनों पोस्टें मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल 3 की पोस्ट हैं, इन पोस्टों के लिए पे स्केल 42020 से 51490 के बीच है. इन पोस्टों के लिए सैलरी में DA, HRA, CCA, PF, Contributory Pension Fund, LFC, Medical Facility सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. तीनों पोस्टों के लिए मुंबई में ही पोस्टिंग होगी.

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.sbi.co.in/documents/77530/400725/2206201827-Advt.+SCO-2020-21-18.pdf/afb97e11-94be-df9b-659e-2a66e2e706db?t=1592830707858

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Product Manager पोस्ट के लिए बेसिक क्वॉलिफिकेशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E./B. Tech in Computer Science/ Information Technology/Electronics & Communication/Electrical & Electronics होना चाहिए वहीं किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA की डिग्री होने पर प्राथमिक्ता दी जाएगी.

Manager (Data Analyst) पोस्ट के लिए Statistics, Economics, Mathematics या Computer Science में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

Manager (Digital Marketing) पोस्ट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBA(Marketing)/PGDM(Marketing)/ PGDBM (Marketing)/MMS (Marketing) की डिग्री होनी चाहिए.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें