बीजेपी में शामिल होने के सिर्फ तीन घंटे बाद ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

बीजेपी में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का टिकट मिल गयाहै। वे 18 साल तक कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी में शामिल हो गए। सिंधिया की बगावत के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार मुश्किल में आ गई क्योंकि सिंधिया खेमे के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है।

राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई

सिंधिया के इस्तीफे के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है। राहुल ने कहा-वह अकेले नेता थे जो बेधड़क मेरे घर में आ जाते थे। इस बीच बीजेपी ने सिंधिया को मध्य प्रदेश से अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है।

मुख्य बातें

ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर सोनिया-राहुल, इशारों में दे दी नसीहत
BJP ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है। राहुल गांधी ने कहा- ‘वह कांग्रेस में एकमात्र ऐसे नेता थे जो मेरे घर में बेधड़क आ सकते थे।’
कांग्रेस के 80 विधायक जयपुर पहुंचे हैं, जहां उन्हें एक रिजॉर्ट में ले जाया जा रहा है।
कमलनाथ सरकार पर बोले शिवराज- किसान और माता-बहनें इस सरकार से परेशान हैं। इस सरकार ने भ्रष्टाचार के नए रेकॉर्ड बनाए।
मेरा मन बहुत व्यथित है। कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं है, जिसकी स्थापना हुई थी: सिंधिया
जेपी नड्डा के हाथों सदस्यता लेकर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया।
शुभ मुहूर्त के इंतजार में ज्योतिरादित्य सिंधिया? बीजेपी जॉइन करने में देरी

जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की पर्ची थमाई

ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को नए दफ्तर पहुंचे। दीनदयााल उपाध्याय मार्ग स्थित भारतीय जनता पार्टी का दफ्तर। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की पर्ची थमाई तो उनका भारी मन चेहरे से झलक रहा था। जब बोलने लगे तो कांग्रेस के साथ 18 साल का नाता हावी था। एक ऐसी पार्टी जिसके सहारे युवा तुर्क ज्योतिरादित्य ने मध्य प्रदेश और देश में बदलाव का सपना देखा था। कभी राहुल गांधी की टोली के सशक्त सदस्य रहे सिंधिया कांग्रेस की दशा पर निराश और हताश दिखे। उन्होंने उन परिस्थितियों का जिक्र किया जिसके चलते उन्होंने बीजेपी का दामन थामने का फैसला किया। इशारों ही इशारों में ज्योतिरादित्य ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर वार किए।

BJP ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है। राहुल गांधी ने कहा- ‘वह कांग्रेस में एकमात्र ऐसे नेता थे जो मेरे घर में बेधड़क आ सकते थे।’

मध्‍य प्रदेश संकट पर टिप्‍पणी करते हुए एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है कि महाराष्‍ट्र में मध्‍य प्रदेश जैसे हालात नहीं हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें