अधिकारी व पुलिस बल के बीच उचित दर विक्रेता की चयन प्रक्रिया पूरी

हसनगंज उन्नाव। ब्लाक हसनगंज क्षेत्र के लखौरा गाँव के उचित दर विक्रेता के चयन को लेकर प्राथमिक विद्यालय में अधिकारी व अजगैन पुलिस बल के बीच खुली बैठक में गहमागहमी बनी रही। ग्राम प्रधान का स्वास्थ्य खराब होने से उपस्थित नहीं हो सकीं। केवल ग्राम पंचायत सदस्य से कोरम पूरा कर एक ही आवेदक का चयन कर रिपोर्ट डी एम को भेजी।

हसनगंज ब्लाक क्षेत्र के कोडरा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कोटेदार के चयन को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक से आईं एस बी लाल माधव सिंह , ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु यादव सहित अजगैन कोतवाली के एस एस आई अभिमन्यु सिंह मल्ल सहित पुलिस बल मौजूद रह कर खुली बैठक में ग्रामीणों के द्वारा हाथ उठाकर चयन प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें लखौरा से मात्र एक ही आवेदन विन्ध्वासिनी बाजपेयी पत्नी अजय बाजपेई के नाम किया गया। लेकिन ग्राम प्रधान रानी सिंह पत्नी साधु सिंह चुनाव के समय स्वास्थ्य गड़बड़ होने से मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिसपर आई एसबी लाल माधव सिंह ने गाँव के ही 13 सदस्यों में से एक सदस्य गोपी किशन को अध्यक्ष चुनकर कोटे की चुनाव प्रकिया पूरी कर जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया।
कोड़रा ग्राम पंचायत में लखौरा कला,लखौरा खुर्द,माधव खेडा, भटपुरा,गंगाखेड़ा,आदि मजरे शामिल हैं।

इस सबन्ध में आई एसबी लाल माधव सिंह ने बताया कि उचित दर विक्रेता की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है एक ही नाम का आवेदन हुआ था। जिनको ग्रामीणो द्वारा हाथ उठाकर खुली बैठक में चुना गया है।वही कोड़रा प्रधान रानी सिंह पत्नी साधु सिंह बैठक न हो पाये इसके लिए बीमारी का मेडिकल वीडिओ को देकर दवा लेने चले गए थेइस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर अभिमन्यु मल्ल, राजाबाग चौकी प्रभारी कमल तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें