शिवसेना ने मानी NCP की शर्त, केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने किया इस्तीफे का एलान..

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर खींचतान लगातार जारी है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता दिया था। बहुमत न होने के कारण बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का मौका दिया है। बीजेपी और शिवसेना दोनों ने गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव परिणाम के बाद शिवसेना सीएम पद को लेकर अढ़ गई, जिससे मानने से बीजेपी मे साफ इनकार कर दिया। ऐसे में मुख्यमंत्री पद की चाहत शिवसेना अपने विरोधियों की तरफ देख रही है। सरकार बनाने को लेकर शिवसेना आज (सोमवार) कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

LIVE :

केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता अरविंद सांवत ने ऐलान किया कि मैं अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार गठन पर कहा कि हम हाईकमान से निर्देश के अनुसार आगे बढ़ेंगे। लेकिन हमारा मूल निर्णय यह है कि हमें विपक्ष में बैठना चाहिए। यही वर्तमान स्थिति है।

एनसीपी ने रखी शर्त

एनसीपी ने शिवसेना के सामने समर्थन देने के बदले एनडीए से नाता तोड़ने की शर्त रख दी है। शिवसेना के नेता एनसीपी प्रमुख शरद पवार से सोमवार को मुलाकत करने वाले हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘हमने 12 नवंबर को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। यदि शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है, तो उन्हें यह घोषणा करनी होगी कि उनका भाजपा के साथ कोई संबंध नहीं है और उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर होना होगा। उनके सभी मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना होगा।’ मलिक ने कहा, ‘अभी हमें शिवसेना से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।’

शिवसेना कर रही अनादर

रविवार को भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस, महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और अन्य नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। पाटिल ने कहा, ‘हम राज्य में सरकार नहीं बनाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘जनादेश हमें (भाजपा-शिवसेना) को एक साथ काम करने के लिए दिया गया था अगर शिवसेना इसका अनादर करना चाहती है और कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार बनाना चाहती है तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इस्तीफा सौंपने के बाद फडणवीस ने दावा किया था कि शिवसेना को कभी भी ढाई साल के लिए सीएम पद देने का वादा नहीं किया गया। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरने ने फडणवीस के बयान को झूठा बताया था। ठाकरे ने कहा था, सबको पता है झूठ कौन बोल रहा है।

बता दे शिवसेना की सरकार बनाने के बड़े सूत्रधार बने संजय राउत के आज मुंबई में शरद पवार से भी मुलाकात की खबर है. इसके बाद संजय राउत दिल्ली भी जाएंगे जहां कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात मुमकिन है. उधर मुंबई में उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर बीती रात 4 घंटे की लंबी बैठक चली जिसमें उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के अलावा शिवसेना के बड़े नेता शामिल थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें