स्टॉक डंप कर एमआरपी से ज्यादा खाद्य सामग्री बेचते मिले तो जेल जाने को तैयार रहे दुकानदार

क़ुतुब अंसारी 

जरवल/बहराइच। नायब तहसीलदार विजय शुक्ला को ग्राहकों की कुछ शिकायतें मिलने पर जरवल बाजार में जाकर रेट की जानकारी ली और रेट लिस्ट दुकानदारों को दी और चेतावनी दी कि अगर रेट से अधिक मूल्यों पर सामान बिकने की शिकायत दुबारा मिली तो आपकी दुकान सीज कर दी जाएगी।साथ ही यदि कोई दुकानदार स्टॉक डंप कर एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर सामानों को बेचता पाया गया तो जेल जाने को तैयार रहे दुकानदार।

दुकानदार रेट लिस्ट का बोर्ड लगाए-विजय शुक्ला

सभी दुकानदारों को रेट लिस्ट अपने दुकान के सामने चिपकाने के लिए एनटी जरवल विजय शुक्ला ने दुकानदारों को कहा, जो दुकानदार इन सभी नियमों का पालन नहीं करता हुआ पाया गया तो उसका लाइसेंस जप्त कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने 3 मीटर दूरी पर गोला बनाकर अपने कस्टमर को उसी में खड़ा होने पर ही सामान दे अन्यथा ना दें जो कस्टमर मार्क्स ना लगाएं उसको भी सामान ना दें।

घर के बाहर बच्चों को ना खेलने दे-अभय सिंह

जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह ने जरवल कस्बा के गली मोहल्लों में एलाउंसमेंट कर सभी लोगों को एक बार फिर चेतावनी दी की नगर के सभी लोग अपने अपने बच्चों को अपने घर में ही रखें अन्यथा उनके गार्जियन के ऊपर भी कार्रवाई करनी पड़ सकती हैं। जिसकी जरूरत हो वही बाहर निकले फर्जी बाहर ना निकले व मकान के पास अपने दरवाजे पर भीड़ इकट्ठा ना करें अन्यथा मकान मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें