क्या इसे NH 927 चौड़ीकरण की मानी जाए शुरुआत

नेशनल हाईवे 927 पर चौराहों पर लगाए गए आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या गणना के लिए कैमरे

लक्ष्मी कंसलटेंसी हैदराबाद ने चौराहों पर लगाए कैमरे

2 दिनों के लिए लगाए गए कैमरे आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या गणना करेंगे वही 2 दिनों तक आवागमन करने वाले वाहनों की भार कितना है इसकी भी जानकारी हो सकेगी

रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा कस्बे के नेशनल हाईवे 927 पर जाम की समस्या से निपटने के लिए कस्बे की सड़क को चौड़ीकरण की प्राथमिक शुरुआत की पहल हो गयी है। पहले भी सड़क को चौड़ा करने से पहले सड़क पर आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या की गणना की गई थी इसके लिए पहले मैनुअल रूप में व्यक्ति की ड्यूटी लगवा कर सड़क पर आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या की गड़ना की गई थी लेकिन अब की बार इसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के द्वारा लक्ष्मी कंसलटेंसी हैदराबाद की कंपनी ने चौड़ीकरण करने की प्राथमिक शुरुआत के तहत ओम इलेक्ट्रॉनिक्स चौराहे पर वाहनों की गणना के लिए 2 दिनों के लिए नेशनल हाईवे 927 पर कैमरे लगाए जो आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या की गणना करेगा कंपनी लक्ष्मी कंसल्टेंसी के लगाने वाले स्टाफ नरेश व विवेक ने बताया कि आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या के अनुसार आगे के निर्णय लिए जाएंगे वही नरेश ने अभी बताया कि दूसरा कैमरा भी लगाया गया है जो यह वाहन कहां से आ रहे हैं

इन वाहनों पर क्या लदा हुआ है यह वाहन कहां से कहां को जाएंगे इसकी जानकारी भी रखेगा इन वाहनों में लदा हुआ सामान का वजन कितना है इसकी भी जानकारी की जाएगी नरेश ने बताया कि आज लगाए गए कैमरे को 24 तारीख की रात यानी 2 दिनों का सर्वे कराकर निकाल लिया जाएगा l

वही वजन की भारवाहक माप वाले यंत्र को 25 और 26 तारीख 2 दिनों के लिए लगाकर हटाया जाएगा इससे नेशनल हाईवे 927 पर आवागमन करने वाले वाहनों की संख्या और इस पर कितना भार पड़ रहा है इसकी जानकारी हो सकेगी जिसके आधार पर आगे सड़क का चौड़ीकरण व भार को वहन करने की क्षमता के अनुसार आगे के निर्माण,चौड़ीकरण किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें