बरेली के श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट मनाया गया मतदाता जागरूकता दिवस

बरेली । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन अनुपम कपूर व मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल कपूर ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही डीन एकेडमिक डॉ सुधाकर जैन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया वही कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। भाषण में जहां आशुतोष शुक्ला,  द्वितीय पुरस्कार अभिषेक वर्मा तृतीय पुरस्कार में श्रुति उपाध्याय ने बाजी मारी, वहीं पेटिंग प्रतियोगिता अंशी ग्रुप को प्रथम पुरस्कार,मोनू सिंह ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार, अमरा ग्रुप को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

इसके बाद बाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर मतदान एक अधिकार या कर्तव्य था विषय पर भाषण, प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें करीब 75 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें प्रथम पुरस्कार नरेंद्र द्वितीय पुरस्कार श्रुति कुमारी व तृतीय आशुतोष शुक्ला को दिया गयाप्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के चेयरमैन अनुपम कपूर व मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल कपूर के द्वारा  पुरस्कार दिया गया। वही कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। वही इस मौके पर कार्यक्रम में चेयरमैन अनुपम कपूर,मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल कपूर,रजत मल्होत्रा, डॉक्टर सुधाकर जैन,मनीष वार्ष्णेय, डीएचएस गंगवार, हेमंत जोशी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें