आज हनुमान जयंती पर चुप-चाप करें ये 10 उपाय, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना

हिन्‍दू धर्म में चैत्र शुक्‍ल पूर्णिमा को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2020) मनाई जाती है। इस बार यह पर्व 8 अप्रैल यानी कल है। मान्‍यता है कि इस दिन बजरंगबली (Lord Bajrangbali) की पूजा करने से दुखों का नाश होता है। साथ ही बुरी बलाओं से भी बचाव होता है। इसलिए हनुमान जयंती पर शुभ मुहूर्त में पूजा करने और घर पर रहकर कुछ उपाय करने से दोगुना लाभ मिल सकता है।

1.पंडित हरिशंकर मिश्रा के अनुसार इस बार पूर्णिमा तिथि की (Shubh Muhurat) शुरुआत 7 अप्रैल को दोपहर 12:01 मिनट से होगी। जो 8 अप्रैल की सुबह 08:04 मिनट तक रहेगी।

2.हनुमान जयंती के दिन सुबह उठकर सीता-राम और हनुमान जी का ध्यान करें। इसके बाद स्नान करके हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें। जो लोग व्रत नहीं रखना चाहते हैं वे हनुमान जी की पूजा करें।

3.पूजन के लिए घर के मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को स्‍थापित करें। आप चाहे तो उनकी तस्वीर की भी पूजा कर सकते हैं। मान्‍यता है कि हनुमान जी की खड़ी अवस्‍था या हवा में तैरते हुए स्वरूप की पूजा शुभ फलदायी मानी जाती है।

4.मनोकामनाओं की पूर्ति के बजरंगबली को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाएं।

5.घर में सुख-शांति एवं धन-संपदा बनाए रखने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

6.इस दिन घर में सुंदर कांड का पाठ करना भी शुभ माना जाता है। इससे घर में बरकत होती है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें बेसन या बूंदी के लड्डू और गुड़-चने का भोग लगाएं।

7.पूजा करते समय ‘ॐ श्री हनुमंते नम:’ मंत्र का 11, 21, 51 या 108 बार जाप करें। इससे आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी।

8.नौकरी में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए एक सूखे नारियल में लाल कलेवा लपेटर बजरंगबली के चरणों में रखें।

9.हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा चढ़ाने से भी आपके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।

10.हनुमान जी ब्रम्हचारी थे इसलिए महिलाओं को उनकी पूजा दूर से करनी चाहिए। वहीं हनुमान जयंती के दिन मांस या मदिरा का सेवन न करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें