अमेठी में डाउन का दूसरा दिन सड़कों पर सन्नाटा

अमेठी। लाक डाउन के दूसरे दिन भी सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा। पुलिस के जवान  मुस्तैदी के साथ लाक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए  प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिख रहे थे। लोंगो की समझ में लाक डाउन का पालन करना आ गया है। सड़क पर घूमने वाले लोगों को पुलिस कारण पूछ कर संतुष्ट होने पर आने जाने दे रही थी तो बिना कारण मोटरसाइकिल पर फर्राटा भर रहे लोगों के चालान काट जुर्माना भी वसूला जा रहा था।

अनावश्यक घूमने वाले लोगों को पुलिस सबक भी सिखा रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर, सी ओ अमेठी पीयूष कांत, सी ओ मुसाफिरखाना संतोष सिंह, सी ओ तिलोई प्रमोद कांत सहित जिले की सभी चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट के साथ पूरे जिले में दूसरे दिन भी पुलिस की चौकसी देखने लायक थी।  जिले में कही भी चाय पान की दुकान तक नहीं खुली । जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने  जनपद भ्रमण करके लॉक डाउन की हकीकत देखने के साथ ही लोगो  को लाक डाउन पालन करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने जिले के सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंच कर लाक डाउन की हालत का जायजा लिया। लाक डाउन में जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है। उपजिलाधिकारी  गौरीगंज महात्मा सिंह ने बताया कि लाक डाउन में लोगो को किसी तरह की परेशान नहीं हो इसके  लिए सभी जरूरी उपाय किये गये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें