सीतापुर : 61 उर्वरक दुकानों पर छापा, तीन निलंबित


सीतापुर। बुधवार को जनपद में विभिन्न तहसीलों हेतु सम्बन्धित मजिस्ट्रेट के साथ 05 टीमों का गठन करते हुए रसायनिक उर्वरकों के निजी/सहकारी प्रतिष्ठानो पर अभिलेखों का मिलान स्टाक के अनुसार तथा गुणवत्ता परीक्षण हेतु उर्वरक नमूने एवं आकस्मिक छापे डालने के निर्देश दिये।

उप कृषि निदेशक/उर्वरक निरीक्षक तहसील सिधौली अरविन्द मोहन मिश्र, जिला कृषि अधिकारी/उर्वरक निरीक्षक तहसील सदर एवं महमूदाबाद अखिलानन्द पाण्डेय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/उर्वरक निरीक्षक तहसील मिश्रिख एवं महोलीश्यामनरायन राम, भूमि संरक्षण अधिकारी महोली-सीतापुर /उर्वरक निरीक्षक तहसील बिसवॉ आर0के0 यादव, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर/उर्वरक निरीक्षक तहसील लहरपुर अख्तर हुसैन द्वारा जनपद के आवंटित तहसीलांे में नामित उर्वरक निरीक्षकों के द्वारा उर्वरक की दुकानों पर छापे डालने की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में कुल 61 दुकानो/प्रतिष्ठानों, कम्पनी के बफर गोदाम आदि पर छापे डाले गये जिसमें से 08 संदिग्ध उर्वरको के नमूने ग्रहीत किये गये, तथा 05 दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 03 प्रतिष्ठानों के लाईसेंस को निलम्बित किया गया।

पांच को कारण बताओ ंनोटिस जारी किया गया। जिसमें बालाजी ट्रेडर्स महमूदाबाद विकासखण्ड महमूदाबाद, श्री बिहारी जी खाद भण्डार बिसवॉ रोड महमूदाबाद, वर्मा ट्रेडर्स जयरामपुर विकासखण्ड रामपुरमथुरा, जय दुर्गे खाद भण्डार महमूदाबाद विकासखण्ड महमूदाबाद, राजपूत ट्रेडर्स भारासैनीपुलिया विकासखण्ड मछरेहटा शामिल हैं वहीं तीन प्रतिष्ठान निलम्बित किए गए। जिसमें राधामाधव इण्टरप्राईजेज रसूलपुर मंसूरपुर विकासखण्ड खैराबाद, गुप्ता ट्रेडर्स बेनीरामा विकासखण्ड परसेण्डी, वर्मा किसान सेवा केन्द्र बनवीरपुर चौराहा विकासखण्ड पहला शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें