सीतापुर : बार एसोसिएशन अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमन  अवस्थी

सीतापुर न्यायालय में किया गया हाजिर, भेजे गए जेल, अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर घेरा एसपी कार्यालय
सीतापुर। पुलिस-अधिवक्ता विवाद के बाद एक माह से फरार चल रहे सीतापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बार अध्यक्ष को सक्षम न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई न्यायालय द्वारा की गई।

वहीं अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर एसपी कार्यालय का घेराव किया। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट तथा एसपी कार्यालय को छावनी में बदल दिया गया है।
बताते चलें कि दीपावली से पूर्व सीतापुर क्लब पर कब्जे को लेकर पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच विवाद हुआ था। इस्पेक्टर की पिटाई तथा एसपी के साथ मोबाइल की छीनाझपटी के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट में आधा दर्जन अधिवक्ता नामजद हुए थे जिसमें से दो को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं चार अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रोज छापामारी कार्रवाई कर रही थी।

फिर भी जब फरार अधिवक्ता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े तो पुलिस ने उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा कराई और हाजिर होने के लिए डुग्गी भी पिटावाई। इसी क्रम में आज पुलिस ने फरार चल रहे सीतापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बार अध्यक्ष को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। मगर इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिए।

फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अधिवक्ता व अध्यक्ष श्री त्रिपाठी को सीतापुर के सक्षम न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उधर अधिवक्ताओं ने पूर्व बार अध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व में हर रोज की तरह आज भी बैठक की और न्यायालय से नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय तक गए। जहां पर उन्होंने कार्यालय के बाहर सड़क पर नारेबाजी की और वापस लौट आए। उधर सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर रखते हुए कलेक्ट्रेट तथा एसपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस व पीएससी बल तैनात कर दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें